इटारसी। शहर में न्यायाधीशों की मोबाइल कोर्ट लगी। पुरानी इटारसी क्षेत्र में न्यायाधीश व पुलिस बल ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर जुर्माने की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट ने 20 वाहनों से 95 हजार की वसूली की
है।
मंगलवार को डायवर्सन तिराहे पर एनएच 69 के पास मोबाइल कोर्ट लगाकर बसों और ट्रकों के दस्तावेज चेक किये तथा मौके पर ही जुर्माने की कार्यवाही भी की गई। मोबाइल कोर्ट में न्यायाधीश निवेश जैसवाल, श्रीमती सपना पोर्ते,
स्वाति निवेश जैसवाल, कृतिका सिंह औ देवेश उपाध्याय और टीआई विक्रम रजक सहित सिटी थाने का स्टाफ भी शामिल था।