इटारसी /होशंगाबाद ।जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आज जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा इटारसी के समीपवर्ती क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही गई। तत्सबंध में जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय ने बताया कि आज आबकारी बल इटारसी द्वारा इटारसी शहर के सूरजगंज एवं झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र न्यास कॉलोनी में गश्त के दौरान सघन सर्चिंग कार्यवाही की गई। सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर लगभग 4 घंटे चली उक्त कार्यवाही में सूरजगंज क्षेत्र में बांस डिपो के पीछे प्लास्टिक के डिब्बो एवं ड्रमो में भरा हुआ 750 केजी महुआ लहान लावारिस स्थिति में जप्त कर मौके पर नष्ट कर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। वहीं झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र, न्यास कॉलोनी में चिन्हित स्थलों पर दबिश कार्यवाही के दौरान तीन आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर, मौके से उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किए गए।आरोपियों में रज्जू कुचबंदिया, अनीता कुचबंदिया एवं नीतू कुचबंदिया शामिल है।आज की कार्यवाही में कायम कुल 4 प्रकरणों में जप्त महुआ लहान एवं मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग ₹10,000/- है।अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।