इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति की बैठक आज दोपहर नए भवन में हुई। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। इसके अलावा बैठक में उपस्थित पीयूष शर्मा को मप्र तैराकी संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका स्वागत किया गया। इसी तरह से बैठक में पूर्व पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
बैठक में वरिष्ठ कार्यालय से आए पत्रों पर विचार किया गया। इसके साथ ही मंडी में 70 तौल कांटों के सत्यापन की जानकारी उपस्थित सदस्यों को प्रदान की गई। बैठक में सात प्रस्तावों पर चर्चा करके निर्णय लिए गए। बैठक में अध्यक्ष विक्रम तोमर, सचिव सुनील गौर, होशंगाबाद जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, पीयूष शर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र पटैल सहित मंडी समिति के सदस्य भी मौजूद थे।