इटारसी। शनिवार 4 जनवरी को सूरजगंज चौराह से भारतीय स्टेट बैंक चौराह तक केबलिंग का कार्य किया जाएगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यह कार्य होगा। इससे एक बड़े हिस्से में बिजली प्रदाय अवरूद्ध रहेगा।
विद्युत वितरण कंपनी के एई डेलन पटेल ने बताया कि सूरज गंज चौराहा से लेकर स्टेट बैंक चौराहे तक केबलिंग का कार्य किया जाना है, जिसके चलते 4 जनवरी शनिवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक छह घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सूरजगंज, सिंधी कॉलोनी, मेन रोड गल्र्स स्कूल के सामने, माता मंदिर अस्पताल क्षेत्र, एलआईसी ऑफिस के आसपास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।