कोरोना जागरुकता व राशन वितरण किया

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। ग्राम पुरैना रंधीर निवासी समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने गाडरवारा क्षेत्र के आदिवासी ग्रामो कुकलोर, छीर पिपरिया, रीछई आदि में 20 आदिवासी भरिया परिवारों को राशन प्रदान कर कोरोना वायरस की जानकारी देकर बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया। राशन के साथ साबुन भेंट कर बार बार हाथ धोकर साफ-सफाई का महत्व समझाया। साथ ही रीछई में दो निराश्रित वृद्ध माताओ को भी राशन प्रदान कर आशीर्वाद लिया। माल्हनवाडा के ग्राम कोटवार अर्जुन के साथ इंदौर से आये लोगो को चीचली स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया।
वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड 19 की विपदा में प्रशासन की निर्देशानुसार लाक डाउन का पालन कर जंगलों में निवासरत लोगों को इस महामारी व सोशल डिस्टेंस तथा साफ-सफाई की जानकारी देकर जागरूक भी कर रहे है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!