इटारसी। खंडवा जीआरपी के हत्थे चढ़े आदतन अपराधी राजाराम उर्फ दिनेश लौवंशी को रविवार को जीआरपी जवान इटारसी लेकर आए। आरोपी ने ट्रेन में मोबाइल चोरी कर बेचे हैं, जीआरपी अब उन खरीदारों की तलाश कर रही है। चोरी गए मोबाइल करीब दो दर्जन बताए जा रहे हैं। हालांकि खंडवा जीआरपी प्रभारी अभी मामले में अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं।
यदि आप मोबाइल की अधिकृत दुकान के अलावा अन्य कहीं से पुराना मोबाइल खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं। यह सौदा आपको महंगा पड़ सकता है। हो सकता है, आपको जेल की हवा भी खानी पड़े। दरअसल रविवार को इटारसी जीआरपी थाने में खंडवा जीआरपी द्वारा हिरासत में लिए आदतन अपराधी राजाराम उर्फ दिनेश पिता हरिशंकर लौवंशी निवासी ग्राम बराखड़ से खंडवा जीआरपी में दर्ज चोरी के करीब दो दर्जन मोबाइल बरामद करने लाया गया है। जीआरपी खंडवा के थाना प्रभारी बलवंत कौरव ने विवेचना के दौरान अधिक कुछ बताने से इनकार किया है।
जीआरपी के सूत्र बताते हैं कि खंडवा जीआरपी की चार सदस्यीय टीम यहां आरोपी राजाराम को लेकर पहुंची है। बताया जाता है कि आरोपी से करीब दस मोबाइल बरामद भी किए जा चुके हैं। खंडवा का स्टाफ इटारसी जीआरपी के स्टाफ के साथ नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी और न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी बस्ती में गया था। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है।