तालाब की सफाई जारी, जल्द भरेगा पानी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर की शान कहे जाने वाले इटारसी सरोवर के पानी की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। तालाब में पानी की कमी है, जो जल्द ही फिर से भरा जाएगा। अभी नगर पालिका तालाब की सफाई का कार्य करा रही है, इसके आसपास लगे पौधों को जैविक खाद देकर उनको हरा-भरा बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शहर की महती जरूरत को पूरा करने वाला एकमात्र तालाब इटारसी सरोवर की सफाई का काम जोरों पर है। इसके पानी में कुछ झाडिय़ां और घास उग आए थे, जिनको हटाया जा रहा है। तालाब में पानी भी काफी कम हो गया है। इस वर्ष बारिश की कमी की वजह से तालाब पूरा नहीं भर सका है। नगर पालिका ने मेहराघाट जल परियोजना से तालाब को भरा था, लेकिन वह पानी भी अधिक दिन तालाब में स्थिर नहीं रह सका है। अब नगर पालिका इसके आसपास बोर कराके और मेहराघाट जल परियोजना से इसे पुन: भरने की योजना बना रही है। फिलहाल तालाब की सफाई होने के बाद इसमें पानी भरने का काम किया जाएगा ताकि इस सरोवर में भ्रमण करने आने वालों को निराश न होना पड़े। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि तालाब का पानी कम होने पर इसकी सफाई करायी जा रही है। जल्द ही इसमें पानी भरकर इसे पुन: सुसज्जित किया जाएगा।

error: Content is protected !!