होशंगाबाद।विधानसभा निर्वाचन 2018 में होशंगाबाद जिले के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान केन्द्रो पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अंतिम समाचार लिखे जाने तक जिले में लगभग 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 136 विधानसभा सिवनीमालवा में लगभग 84 प्रतिशत, 137 विधानसभा होशंगाबाद में लगभग 74 प्रतिशत, 138 विधानसभा सोहागपुर में लगभग 81 प्रतिशत एवं 139 विधानसभा पिपरिया में लगभग 81 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
कमिश्नर साइकिल चलाकर पहुंचे मतदान करने
नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव साइकिल चलाकर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कोठी बाजार स्थित फूलवती बाई विद्यालय में मतदान केन्द्र क्रमांक 69 में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कलेक्टर -एसपी ने किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने पति पृथ्वीराज के साथ मतदान केन्द्र क्रमांक 69 में मतदान किया। एसपी श्री अरविंद सक्सेना भी यहां अपना वोट डालने पहुंचे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी. त्रिपाठी ने सपत्नीक कार्यालय सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्थित होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 82 में मतदान किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास एवं एसपी अरविंद सक्सेना ने मतदान के पश्चात सोहागपुर एवं पिपरिया विधानसभा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। सर्वप्रथम कलेक्टर एवं एसपी सोहागपुर के वल्नरेबल क्षेत्र सेमरीहरचंद पहुंचे तथा मतदाताओं से चर्चा की एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की समझाइश दी। एसपी श्री सक्सेना ने मतदान केन्द्र के आस-पास अनावश्यक भीड लगाने वालों को हटाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सोहागपुर, करनपुर, भट्टी, रानी पिपरिया के मतदान केन्द्र होते हुए पिपरिया पहुंचे। पिपरिया विधानसभा के बूथ क्रमांक 134 पनारी तथा 44 से 49 हथवास पहुंचे। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों से मतदान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होने मतदान कर्मियों को हिदायत दी कि वे ध्यानपूर्वक अपना कार्य करें तथा 5 बजे तक मतदान के लिए आने वाले सभी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराएें।
मतदाताओं में दिखा मतदान के प्रति उत्साह
जिले के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई पड़ा। सुबह 8 बजे से ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंचने लगे तथा शांतिपूर्वक लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। प्रथम बार वोट डाल रहें युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।
117 वर्ष की रामकली बाई, 104 वर्ष के बाबूलाल ने भी डाला वोट
होशंगाबाद में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसका एक प्रमुख कारण रहा जिला प्रशासन द्वारा की गई सुगम मतदान की व्यवस्था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए सुगम मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, छडी, ट्राइसिकल जैसे उपकरण प्रदाय करने के साथ ही पंक्ति रहित मतदान सुनिश्चित कराया गया। आवश्कतानुसार घर से घर तक की सुविधा भी इन मतदाताओं को प्रदाय की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 236 मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को घर से घर तक की सुविधा प्रदाय करने के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए थे। मतदान केन्द्रो पर नियुक्त दिव्यांग साथियो द्वारा मतदाताओं को घर से वाहन द्वारा लाया गया। मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर के द्वारा उन्हें अंदर ले जाकर मतदान कराया गया तथा वापस घर तक पहुंचाया गया। मतदाताओं एवं उनके परिजनों ने प्रशासन द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा की प्रशंसा की है। इस सुविधा के कारण बडी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सिवनीमालवा के गुरंजघाट में 117 वर्ष की महिला मतदाता रामकली ने अपना वोट दिया। वहीं पिपरिया के ग्राम नांदना में 104 वर्ष के बाबूलाल किरार ने मतदान किया। सोहागपुर में 100 वर्षीय मतदाता विद्या बाई ने वोट डाला, सिवनीमालवा में 100 वर्ष की ही जुबैदा बानो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं ग्राम जमुनिया में 80 वर्ष से अधिक आयु की छोटी बाई ने अपना वोट दिया तथा प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के प्रति खुशी जाहिर की। बडी संख्या में दिव्यांग मतदाता भी मतदान केन्द्रों पर वोट डालने पहुंचे।
सबसे पहले पहुंचे मतदान दल का अपर कलेक्टर ने किया स्वागत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास की अभिनव पहल पर मतदान करवाकर सबसे पहले मतदान सामग्री जमा कराने पहुंचने वाले मतदान दल के सभी सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के एस.एन.जी. कक्ष क्रमांक 6 स्थित पिंक बूथ (ऑल वीमन बूथ) क्रमांक 60 के मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी सहित सभी महिलाओं ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सबसे पहले सामग्री प्राप्ति स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इतवारा बाजार पहुंचकर मतदान सामग्री जमा कराई। मतदान दल में शामिल सभी महिलाओं का अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी. त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। इस मतदान दल में पीठासीन अधिकारी सरिता पाल, मतदान अधिकारी के रूप में माया यादव, रेखा युवने, स्वाति लिंडा व रजनी गौर शामिल थीं।
कंट्रोल रूम से हर मतदान केन्द्र पर रखी गई नजर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी. त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बनाए गए कंट्रोल रूम में समय-समय पर मौजूद रहकर पूरे जिले में हुए मतदान प्रतिशत व मतदान केन्द्रों में चल रही हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें रहें। कलेक्टर ने मॉक पोल की प्रक्रिया के दौरान स्वयं फोन पर बीएलओ तथा पीठासीन अधिकारियों से बात कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। मतदान केन्द्रों विशेष कर वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में हो रही वेबकाÏस्टग, सीसीटीव्ही के सीधे संपर्क की वजह से मतदान केन्द्रों में चल रही गतिविधियों पर सहजता के साथ निगरानी की जा सकी। कंट्रोल रूम में समन्वय स्थापित करने का कार्य जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक संदीप चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी मनीष गुणवान एवं लोक सेवा प्रबंधक आनंद झेरवार द्वारा किया गया।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान होने पर कलेक्टर ने माना आभार
जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने जिले के नागरिको, मतदाताओं, सुरक्षा बलों सहित सभी मतदान कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती दास ने विधानसभा निर्वाचन कार्य से संबंद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों, मतदान दल कर्मियों, लिपिकों, भृत्यों और वाहन चालको के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कडी मेहनत की बदौलत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जो मेहनत की थी आज वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।