इटारसी। एक कलयुगी भाई ने खाना नहीं बनाने की बात पर झगड़ा कर अपनी ही बहन के हाथ में चाकू मार दिया और गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। बहन की हथेली में चोट आयी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर के पीछे पुरानी इटारसी निवासी आरती पति लालसिंह ने पुलिस को शिकायत की है कि उसके भाई अभिषेक पिता गजेन्द्र सिंह राजपूत ने खाना नहीं बनाने को लेकर उससे न सिर्फ झगड़ा किया बल्कि गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसकी हथेली पर लगा है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
अवैध शराब ले जाते पकड़ा
पुलिस ने शुक्रवार की रात साढ़े दस से 11 बजे के बीच धौंखेड़ा जोड़ पर बृजमोहन पिता द्वारका प्रसाद चौधरी 45 वर्ष को अवैध शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पलिस ने 12 बोतल बीयर, 12 पाव देसी प्ले के जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब दो हजार रुपए बतायी जा रही है। आरोपी के खिलाफ 34 (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।