इटारसी। अब नगर पालिका ने सड़क पर कचरा फैककर गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस ने आज भारत टाकीज रोड, कपड़ा बाजार, पटवा बाजार सहित अन्य जगह पर दुकानों के सामने कचरा मिलने पर स्पॉट फाइन किया।
नगर पालिका परिषद इटारसी के स्वास्थ्य विभाग अमले ने सोमवार को दोपहर में शहर के बाजार क्षेत्र में दुकानों के सामने कचरा फैककर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना किया। नपा का यह अमला शीतला माता मंदिर रोड, फल बाजार, सब्जी मंडी, पटवा लाइन, किराना बाजार, कपड़ा बाजार एवं सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैलाने एवं रोड पर गंदगी करने पर अंकुश लगाया ने निकला। बाजार क्षेत्र में गीला कचरा एवं सूखा कचरा एक साथ फेंकने पर एक प्रकरण में स्पॉट फाइन लगाया। नगरपालिका अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती की कार्यवाही भी की। इस दौरान व्यवसायियों और अन्य करीब 267 लोगों से स्वास्थ्य अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह समझाइश भी दी कि आप स्वच्छता में हमेशा सहयोग करें, शहर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी आप लोगों की भी है। इस दौरान हेल्थ ऑफिसर एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, आशीष देशभरतार, कमलकांत, जगदीश पटेल उपस्थित थे।