इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर द्वारा घर-घर जाकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की शादी योग्य कन्याओं के लिये मदद उप्लब्ध कराई जा रही है। इसके अंतर्गत आज ग्राम कालाआखर मे एक परिवार के यहां समिति के सदस्यों ने उपस्थित होकर परिवार को शादी हेतु तेल, चावल, गेहूं ,दाल आदि सामग्री भेंट कर शादी की शुभकामनाएं दीं।