गर्मी में यातायात क्लीयर करने विशेष ट्रेन चलेंगी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गर्मी में रेलों में बढऩे वाली भीड़ को देखते हुए रेल विभाग हर वर्ष कुछ स्पेशल ट्रेन, कुछ वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने और कुछ ट्रेनों में बोगी बढ़ाने का निर्णय लेता है। इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से उधना-छपरा-उधना के मध्य विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। यह ट्रेन 82911 नंबर से 15 अप्रैल से 27 अप्रैल तक हर रविवार को तथा 82912 छपरा-उधना स्पेशल 17 अप्रैल से 29 अप्रैल हर मंगलवार को दोनों दिशाओंं में 7-7 ट्रिप चलेगी।
ट्रेन 82911 उधना-छपरा स्पेशल रविवार को रात 11:55 बजे चलकर सोमवार को सुबह 6:35 बजे भुसावल, 9:40 बजे खंडवा, 11:03 बजे हरदा और दोपहर 12:20 बजे इटारसी और शाम 3:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी तरह मंगलवार को रात 2:10 बजे वाराणसी और सुबह 6:15 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से 82912 छपरा-उधना स्पेशल मंगलवार को सुबह 7:50 बजे प्रस्थान करके रात 10:30 को जबलपुर, बुधवार को रात 2:10 बजे इटारसी, सुबह 4:47 बजे खंडवा, 6:40 बजे भुसावल और दोपहर 1:35 बजे उधना पहुंचेगी। इस में 1 सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी कोच एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। ये गाड़ी नन्दूरबार, आमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी, वाराणसी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

लोतिट-गोरखपुर के मध्य ट्रेन
रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस और गोरखपुर के मध्य भी 24 फेरे के लिए ट्रेन चलाएगी। लोतिट से 01115 हर शनिवार को 7 अप्रैल से 23 जून तक चलेगी। इसमें 16 जनरल, दो एसएलआर सहित 18 कोच रहेंगे। ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, वाराणसी, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। लोतिट से ट्रेन शनिवार रात 12:45 बजे चलकर दोपहर 1:20 बजे इटारसी, शाम 5:45 बजे जबलपुर और रविवार की को सुबह 11:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से ट्रेन 01116 रविवार को दोपहर 2 बजे चलकर सोमवार को सुबह सवा दस बजे इटारसी और रात 11:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसी रूट पर 01117 एवं 01118 नंबर से भी 16 फेरे के लिए ट्रेन चलेगी। 01117 लोटित से मंगलवार को चलेगी जो 10 अप्रैल से 12 जून तक चलेगी, लेकिन 8 मई और 5 जून को ट्रेन नहीं चलेगी। लोतिट से ट्रेन सुबह 7:50 बजे चलेगी और शाम सवा सात बजे इटारसी और बुधवार को शाम 6: 05 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। यहां से ट्रेन 01118 बुधवार की रात 9:45 बजे चलेगी और गुरुवार को शाम 4:25 बजे इटारसी और शुक्रवार को सुबह 5:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

जम्मू से मुंबई 13 ट्रिप के लिए
जम्मूतवी से मुंबई और मुंबई से जम्मूतवी के लिए प्रत्येक रविवार को भी तेरह फेरे के लिए ट्रेन चलेगी। 02171 नंबर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए शुक्रवार को सुबह 6:45 बजे ट्रेन चलेगी जो इसी दिन शाम सात बजे इटारसी, रात 8:30 बजे भोपाल, शनिवार को सुबह 7:50 बजे दिल्ली सफदरगंज, दोपहर 1:45 बजे लुधियाना और रात 8 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा, पलवल, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला, लुधियाना, जालंधर केंट एवं पटानकोट केंट स्टेशनों पर रुकेगी। जम्मू से ट्रेन रविवार को सुबह 7:25 बजे चलकर सोमवार को सुबह सवा छह बजे भोपाल, सुबह 8:18 बजे इटारसी तथा रात 8:25 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगी।

error: Content is protected !!