इटारसी। सूरजगंज स्थित अगरबत्ती के एक गोदाम में तड़के आग लगने से उसमें रखी लाखों रुपए की अगरबत्ती के पैकेट जलकर राख हो गये। घटना की सूचना के बाद पहुंची नगर पालिका की दमकलों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया।
शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे सूरजगंज स्थित एक गोदाम में आग लग गयी जिसमें अगरबत्ती के पैकेट रखे हुए थे। इसी गोदाम के एक हिस्से में आवास भी था। आगजनी से गृहस्थी का सामान भी जला है। व्यापारी को करीब सात लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। व्यापारी संजय गोविन्द बांगड़ अगरबत्ती के थोक का व्यापार करते हैं। सुबह करीब चार बजे अज्ञात कारणों से उनकी गोदाम में आग लग गयी। आग की लपटें और धुंआ इतनी तेज थी कि कमरे में सो रहे पंकज बांगड़ तथा उनकी पत्नी का दम सा घुटने लगा था। उन्होंने बिना देर किए बाहर आकर पड़ोसियों को जगाया और फिर मोहल्ले के लोगों ने अपने-अपने घर से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया और इस बीच नगर पालिका की दमकल और पुलिस को भी सूचना दी। नगर पालिका की दमकलों ने करीब तीन फेरे लगाए और छह गाड़ी पानी डाला तब कहीं लगभग ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। दोपहर में घटना स्थल पर पहुंचे राजस्व अधिकारी, पटवारी ने निरीक्षण कर तहसीलदार को प्रतिवेदन सौंपा है।