इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 से 26 जनवरी तक बिटिया सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बिटिया सप्ताह के अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना कार्यशला में हुई कार्यशाला में पीसीपीएनडीटी एक्ट, एवं एमटीपी एक्ट पर महिलाओं को जानकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश कुमरे ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी देकर इसके नियमों एवं महत्व, बालिका भू्रण हत्या पर रोक की आवश्यकता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर महिलाओं से चर्चा की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा ने घरेलू हिंसा के प्रति आवाज़ उठाने के बारे में जानकारी, इसके नियम, कानून के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
कार्यशाला में परियोजना अधिकारी श्रीमती शाहीन खान ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बिटिया सप्ताह की जानकारी दी गयी। आयोजन में आई अटल बाल पालक एवं समाजसेवी श्रीमती उमा शुक्ला ने महिलाओं को खानपान संबंधी जानकारी, पोषण एवं स्वास्थ संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदान करने की शपथ ली गयी साथ ही बेटी बचने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर इसीसीई समन्वयक हिना खान, पर्यवेक्षक श्रीमती कंचन सदेले, दीप्ति शुक्ला, श्रीमती सुनीता कोगाहे सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।