शांतिधाम : राजा हरिशचंद्र सेवा सम्मान दिया जाएगा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा होंगे। नगरपालिका अध्यक्ष सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ध्वजारोहण करेगी। इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं को पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जा रहा है।
शांतिधाम जनभागीदारी समिति द्वारा सन् 2011 से रोटरी क्लब एवं नागरिकों, नगरपालिका के सहयोग से शांतिधाम के विकास का कार्य शुरू किया गया और देश का पहला और एकमात्र शांतिधाम है जो आईएसओ प्रमाणित है।
शांतिधाम में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं हैं तथा अंतिम यात्रा में आने वाले व्यक्ति यहां पर सभी सुविधाओं का लाभ लेते हैं। समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, सचिव रवि जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल सहित कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने नगरपालिका द्वारा शांतिधाम जनभागीदारी समिति को सम्मानित करने के निर्णय पर नगरपालिका का आभार व्यक्त किया है। प्रमोद पगारे ने कहा कि नगरपालिका के सामाजिक सरोकार के इस कार्य को मान्यता दी यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

error: Content is protected !!