इटारसी। विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस और जीआरपी-आरपीएफ की सड़कों और रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों पर खास नज़र है। लगातार जांच में नगदी रकम के साथ कुछ लोग पकड़ में भी आ रहे हैं। पचास हजार रुपए से अधिक की राशि लेना जाना इन दिनों जोखिम भरा है, क्योंकि टीम को संदेह होने पर तत्काल राशि जब्त हो रही है, फिर सारा हिसाब सामने रखने पर भले ही राशि वापस मिल जाए, लेकिन तत्काल की परेशानी लोगों को उठानी पड़ ही रही है।
ऐसे ही एक मामले में पुलिस टीम ने एक युवकों से पैसा जब्त किए हैं। जांच दल ने बैरागढ़ निवासी नानकराम सिंधी से 67280 रुपए, विकास जुनेजा इटारसी से 56 हजार रुपए बरामद किए। रात में एफएसटी टीम इंचार्ज एएसआई संजय रघुवंशी, आरआई तुषार मौर्य एवं आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त टीम ने फुट ओव्हर ब्रिज पर कोलकाता निवासी इमरान हुसैन 1 लाख 57 हजार रुपए एवं मुश्ताक के बैग से 90 हजार रुपए बरामद किए। संजय रघुवंशी ने बताया कि दोनों युवक कोलकाता निवासी हैं, उनका कहना है कि वे रेडीमेड कपड़ा बनाने वाली कंपनी की रिकवरी करते हैं। व्यापारियों से पैसा लेकर वे जा रहे थे। उनके बैग से मिले कैश का हिसाब उनके पास है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शाम को पकड़ाए दो युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया, क्योंकि उनसे बरामद पैसों का हिसाब मिल चुका है।