चोरी : शादी में आई बहन के लाखों के जेवर ले उड़े चोर

Post by: Manju Thakur

इटारसी।#MPPOLICE #ITARSI #HOSHANGABAD

शहर में चोरों के हौंसले अब इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े बस स्टैंड जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में भी लाखों की चोरी को अंजाम देने में डरते नहीं हैं। पुलिस भी इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। सोमवार को छिंदवाड़ा से रामपुर जा रही दो महिलाओं के बैग से शातिर चोरों ने कट मारकर लाखों के जेवर चुरा लिये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर महज 50 हजार रुपए की रिपोर्ट दर्ज की है।
रामपुर गुर्रा निवासी शशिकांत पटवा अपनी बहनों पूजा और कीर्ति को छिंदवाड़ा उनके ससुराल से लेकर आ रहा था। पैंचवेली पैसेंजर से उतरने के बाद बस स्टैंड पर रामपुर जाने के लिये सभी पाहनवर्री जाने वाली बस में सवार हुए। इस दौरान वे ड्रायवर के पीछे वाली सीट पर बैठे और अपना बैग सीट के नीचे रख दिया। सुबह पौने 9 बजे बस के रामपुर पहुंचने पर उन्हें बेग कटा हुआ दिखाप् अंदर देखने पर पता चला कि किसी व्यक्ति ने ब्लेड या अन्य धारदार वस्तु से कट मारकर बैग में रखे गहने चोरी कर लिये हैं। फरियादी पूजा पटवा ने बताया कि बैग में रखा एक सोने का हार, मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की बाली, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी पायल एवं बहन कीर्ति के बैग में रखा एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के झाले, एक जोड़ी चांदी की पायल एवं दो हजार रुपए नगदी चोरी हुए हैं। घटना का पता चलते ही सभी इटारसी थाने मामले की शिकायत करने पहुंचे। फरियादी के अनुसार चोरी गये गहनों की कीमत दो लाख रुपए से ज्यादा है। मामले में पुलिस ने केवल पचास हजार रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

भाई की शादी में शामिल होने आई थी बहनें
शशिकांत पटवा ने बताया कि उसकी दोनों बहनें कीर्ति और पूजा की ससुराल छिंदवाड़ा में है। आगामी 27 तारीख को घर में बड़े भाई की शादी के लिये दोनों बहनों को ससुराल से लेकर आ रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

error: Content is protected !!