पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ
इटारसी। जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में आज से एक सप्ताह की पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हुई। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शीले और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकार विश्व विद्यालय के पत्रकारिता संकाय के विभाग अध्यक्ष कमल दीक्षित ने आज पहले दिन प्रशिक्षणार्थियों को करीब छह घंटे मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण में 36 प्रशिक्षणार्थी शामिल हो रहे हैं।
कार्यशाला का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और श्री प्रेमशंकर दुबे के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यशाला के प्रभारी रोहित नागे ने स्वागत भाषण तथा कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि, पत्रकार और साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल ने करीब दो दशक पूर्व और आज की पत्रकारिता में अंतर को बताया तथा प्रशिक्षणार्थियों से पत्रकारिता में ईमानदारी और निष्ठा को अपनाने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज ने पत्रकारिता के अपने अनुभव बताए।
वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण की आज महती आवश्यकता है। जो संगठन पत्रकारों के लिए काम कर रहे हैं, उनको इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन की महती आवश्यकता है।
वरिष्ठ पत्रकार और कार्यशाला के कॉर्डिनेटर कमल दीक्षित ने कहा कि अगर हम आज के समाज के विचार एवं जरूरतें नहीं समझेंगे तो उनसे संवाद करना कठिन है, उनके पक्ष, विपक्ष और हित की खबरें नहीं बना सकेंगे। समाज की सोच और आवश्यकताओं को जानने की जरूरत है। आज पत्रकारिता के प्रति ईमानदारी में कमी दिखाई देने लगी है। समय के साथ पत्रकारिता में बदलाव आया है। आज का रिपोर्ट समग्र पत्रकार है, पहले रिपोर्टर खबर भेजता था, कैमरामेन अलग होता था, कम्पोजिटर और संपादक अलग होते थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता स्रोत के कंधे पर चलने वाला व्यापार है। उन्होंने खबरों को गंभीरता से बनाने और उसकी गंभीरता पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शीले ने सारा दिन प्रशिक्षण को प्रेक्टिकल पर ही आधारित रखा। उन्होंने कई प्रकार के उदाहरण दिए। अलग-अलग विषय पर खबरें बनवाकर उनमें कमियां बतायीं, स्रोत कैसे बनते हैं, खबरों में विश्वसनीयता कैसे लायी जाए, खबर को सच्ची और तथ्यपरक कैसे बनाया जाए, इस पर प्रशिक्षण दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने निष्पक्ष और निडरता से पत्रकारिता करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन गिरीश पटेल ने और आभार प्रदर्शन संघ के कोषाध्यक्ष राजेश दुबे ने किया। कार्यशाला में मंगलवार को भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया मार्गदर्शन देने आ रहे हैं।