जुए पड़ पर छापा, आठ गिरफ्तार
इटारसी। बालाजी मंदिर मार्ग निवासी एक युवती ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और मारपीट की शिकायत यहां पुलिस थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने 498-ए 3/4 दहेज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाजी मंजिल के पास निवासी 26 वर्षीय युवती ने बताया कि उसका विवाह 21 फरवरी 17 को भोपाल निवासी अमित से हुआ था। शादी के बाद से ही वे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे और मारपीट करते थे। पुलिस ने शिकायत पर पति अमित, ससुर अजय, सास राधा और ननद हर्षा तथा अनु के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जुए पड़ पर छापा, आठ गिरफ्तार
पुलिस ने समीपस्थ ग्राम मेहरागांव में जुए फड़ पर छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब साढ़े छह हजार रुपए भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई रात करीब पौने बारह बजे की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेहरागांव के मैदान पर मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें अमित, सुमित, विपिन, शैलेष से 3050 रुपए तथा सुमिल, संदीप, सोनू और ललित से 3520 रुपए जब्त किए। सभी जुआरी ग्राम मेहरागांव के ही रहने वाले हैं।