इटारसी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने आज हाई स्कूल ताकू में प्रेरणा संवाद के अन्तर्गत कक्षा ली एवं कन्या माध्यमिक शाला कालाआखर, चीपखेड़ा, छीतापुरा स्कूल का निरीक्षण किया। कालाखर में शिक्षक खान 13 जनवरी से अनुपस्थित मिले। इसी तरह चीपखेड़ा में शिक्षक मांगीलाल बारस्कर, छीतापुरा में शिक्षक शंभू उईके अनुपस्थित मिले। चीपखेड़ा और छीतापुरा में भोजन गुणवत्तायुक्त एवं पूर्ण मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। श्रीमती मौर्य ने बताया कि स्वसहायता समूह के विरुद्ध कार्रवाई एवं शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस देकर वेतन काटे जाने की अनुशंसा की जाएगी।