नीलामी चालू नहीं करने पर अन्नदाता का गुस्सा फूटा

Post by: Manju Thakur

भड़के किसानों को मनाने दो घंटे चली बैठक
इटारसी। सोमवार को जब कृषि उपज मंडी खुली तो व्यापारियों ने नीलामी शुरु नहीं की। अपनी उपज लेकर आए किसानों ने कुछ देर इंतजार किया लेकिन जब लगा कि व्यापारी रुचि नहीं ले रहे हैं तो पहले उन्होंने व्यापारियों से इस संबंध में बातचीत करके निदान निकालने का प्रयास किया लेकिन जब लगा कि व्यापारी बड़े तौल-कांटे पर उपज तौलने में रुचि नहीं ले रहे हैं तो किसानों गुस्सा फूटा और भड़के किसानों ने नेशनल हाईवे की तरफ कूच कर दिया।
सूचना पर पहुंची टीआई रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने उनको मनाने का प्रयास किया और जब किसान नहीं माने तो फिर उनको हाईवे की तरफ जाने से बलपूवर्क रोक दिया। किसानों की नाराजी और हाईवे जाम करने जाने की खबर मिलते ही तहसीलदार रितु भार्गव भी मंडी पहुंच गई। उन्होंने किसानों से बात की तो पता चला कि किसान बड़े तौल कांटे पर उपज तौलने की बात कह रहे हैं जबकि व्यापारी इसके लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं।

दोनों पक्ष से बातचीत
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामले का हल निकालने के लिए मंडी सभागार में किसानों और व्यापारियों के बीच एक बैठक की। मंडी प्रबंधन, पुलिस अधिकारी और तहसीलदार ने दोनों पक्ष की बात सुनी और हल निकाला। सभाकक्ष में व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल, सतीश सावरिया, अक्कू जैन, अनिल राठी, किसान प्रतिनिधि हरपाल सिंह सोलंकी और हम्माल प्रतिनिधि कल्लू यादव के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने बड़े तौल कांटे से होने वाले नुकसान के बारे में अपनी बात रखी। वहीं किसानों ने छोटे तौल कांटों के साथ आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। इन दोनों के बीच होने वाले विवाद में तुलावटियों को होने वाले नुकसान की बात हम्माल प्रतिनिधि कल्लू यादव ने रखी। तीनों पक्षों को सुनने के बाद आम सहमति से बड़े कांटे पर तौल कराने का निर्णय लिया गया।

इनका कहना है…!
बैठक में व्यापारियों ने भी अपनी समस्या रखी थी। प्रशासन ने उसे गंभीरता से लिया है। कई बिंदुओं पर आम सहमति से निर्णय हो गए हैं जिसमें किसी को परेशानी नहीं होगी।
राजेंद्र अग्रवाल, व्यापारी

किसानों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा था। काफी देर तक चर्चा के बाद कुछ बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं जिनमें किसानों ने भी सहमति दी है।
हरपाल सिंह सोलंकी, प्रवक्ता भाकिम संघ

बैठक में 5 बिंदुओं पर चर्चा के बाद आम सहमति से निर्णय हो गया है। अब उसी आधार पर मंडी में धान की नीलामी की जाएगी।
विक्रम तोमर, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी इटारसी

error: Content is protected !!