इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में छात्रा संसदीय दल का समारोह मंगलवार को शाला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीपीई के कर्नल एडम अनुराग उनियाल, प्राचार्य सिस्टर संध्या, पालक अवध पांडेय एवं छात्रा संसदीय दल की प्रधानमंत्री पलक चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्रा संसदीय दल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अनुराग उनियाल ने कहा कि वे अपने सम्मुख बैठे हुए भविष्य के राजनेता, डॉक्टर शिक्षक और इंजीनियर्स आदि को देखकर अति आनंदित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी आने वाले कल की नींव हैं और नेता हैं। आज इस मौके पर सर मैक्सवेल के शब्दों को कहना चाहूंगा कि एक नेता न सिर्फ अपने पथ को जानता है बल्कि उसे प्रदर्शित भी करता है और उस पर चलता भी है।
छात्र छात्राओं ने ईश्वर वंदना प्रस्तुत की एवं स्वागत गीत का गायन हुआ एवं शाला की छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों पालकों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। कर्नल उनियाल ने छात्रा संसदीय दल की प्रधानमंत्री पलक चौधरी एवं उपप्रधानमंत्री मुदिता पांडे को शाला ध्वज प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात उन्होंने दल के अन्य मंत्रियों तिलक हाउस पर्ल पोपली, वाइस कैप्टन तनुश्री सिंह राजपूत, नेहरू हाउस कैप्टन सृष्टि धर, वाइस कैप्टन श्रुति आनंद, टैगौर हाउस कैप्टन, विपासा शिवदासानी, वाइस कैप्टन टिसा निखारे को ध्वज व स्लेश प्रदान किये व पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शिक्षा मंत्री तेजस्वनी वर्मा, अनुशासन मंत्री संस्कृति सक्सेना, सांस्कृतिक मंत्री संस्कृति ठाकुर, खेल एवं यातायात मंत्री श्रुति शुक्ला, हेल्थ एवं फाइनेंस मंत्री सोमी गौर और विपक्ष मंत्री अदिति ठाकरे को बैच प्रदान किये। सभी मंत्रियों एवं हाउस कैप्टन वाइस कैप्टन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री पलक चैधरी ने अपने अधीनस्थ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल उनियाल ने बच्चों से कहा कि दूसरों के लिए उदाहरण बनिये, अपने अंदर ईमानदारी तथा निर्णय लेने की क्षमता जैसे गुण लाइये। एक अच्छे नेता की अच्छा वक्त होना अति आवश्यक है। अंतत: मैं कहना चाहूंगा कि सहानुभूति व उत्तरदायी बनकर अपने कार्य में संपूर्णता लायें।
स्वागत भाषण में शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या ने शाला का उद्देश्य, संसदीय दल के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्र छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने सभी से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें। कार्यक्रम में शाला के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने पर उन्हें शील्ड एवं मेडल देकर मुख्य अतिथि कर्नल उनियाल सम्मानित किया। शाला प्रधानमंत्री पलक चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात कर्नल एडम अनुराग उनियाल एवं उपस्थित पालकों ने एनसीसी व स्काउट गाइड के छात्रों के साथ ही शाला प्रांगण में पौधरोपण किया।