जाते हुए साल में गंदगी को शहर से करें विदा

Post by: Manju Thakur

नपा एवं फादर्स की हुई बैठक
इटारसी। देश में चल रहे स्वच्छता अभियान व स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते शहर में भी नित दिन विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका आये दिन शहर के अलग अलग वर्गों, समुदायों, सामाजिक संस्थाओं के साथ शहर को स्वच्छ बनाने हेतु बैठक कर रही है।
रविवार को नपा परिषद् एवं फ्रेंड्स स्कूल परिसर में चर्च के फादर्स के बीच बैठक हुई। बैठक में शहर के समस्त चर्च के फादर्स ने अपनी उपस्थिति दी। बैठक की शुरुआत पादरी सुभाष पवार ने ईश्वर की प्रार्थना से की और कहा कि ईश्वर हमे प्रेरणा दे कि स्वच्छता के इस महाअभियान को सार्थक बनायें। बैठक में आये पादरी ने अपने सुझाव नपा परिषद के सामने रखे। पादरी एस. हेवल्ट ने कहा कि खाली प्लाटों का सर्वे होना चाहिए और उनसे कचरे को उठाया जाना चाहिए।
बैठक को संबोधित करे हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि जाते हुए साल में गंदगी को शहर से विदा करें एवं नए साल में स्वच्छता लायें। इस मौके पर नपा के अभियान में मदद को कहा।
बैठक में नपाध्यक्ष सुधा राजेंद्र अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, ब्रांड एम्बे सडर जयकिशोर चौधरी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटैल व पादरी सुभाष पवार, रविराज सिंह, साइलस हेराल्ड, रोहन जेम्सक, जेडी खान, शिमोन नंदा, जयराज सिंह भानु अध्यक्ष क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!