इटारसी। चोरों ने चिकमंगलूर चौराह पर स्थित मंसूरी मोबाइल पर बीती रात धावा बोलकर दुकान में रखे एंड्राइड मोबाइल चुरा लिए हैं। चोरी गए मोबाइलों की कीमत 25-30 हजार रुपए बतायी जा रही है, जबकि छोटे और कम कीमत के मोबाइल को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया। शातिर चोर दुकान के ऊपर सीमेंट शीट की छत तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और रैक के कांच तोड़कर करीब पांच से छह एंड्राइड मोबाइल उड़ा ले गए। दुकानदार हर रोज एंड्राइड मोबाइल घर ले जाता था, कल ही वह मोबाइल नहीं ले गया और यह वारदात हो गयी। दुकान संचालक रिज़वान खान के यहां पिछले वर्ष सितंबर में भी चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है, पुलिस को आशंका है कि चोर पीछे बन रही बिल्डिंग के रास्ते आए होंगे।