इटारसी। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2018-19 नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय, होशंगाबाद उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत में आयोजित किया गया जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा ऋचा विश्वकर्मा ने एकल नृत्य (शास्त्रीय) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, समूह नृत्य में कविता चैहान एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 2018-19 कार्टूनिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय, बाबई में आयोजित किया जिसमें महाविद्यालय की छात्रा नगमा सिद्धकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2018-19 प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पीजी महाविद्यालय, पिपरिया में किया जिसमें महाविद्यालय की छात्रा अंजु अहिरवार, रक्षा चौधरी, शिखा नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी एवं टीम मैनेजर डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, शिरीष परसाई एवं सोनम शर्मा उपस्थित थे।