इटारसी। गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंघ सभा की ओर से नि:शुल्क हर्निया शिविर का आयोजन 20 एवं 27 सितंबर को गुरुद्वारा परिसर में होगा। शिविर में महिला या पुरुष और जन्मजात बच्चों की हर्निया की नि:शुल्क जांच की जाएगी। शिविर में डॉ. अतुल सेठा, एमएस सर्जन होशंगाबाद मरीजों की जांच करेंगे।