जुआरी और सटोरियें पकड़े

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अनुविभाग की पथरोटा पुलिस ने कुबड़ाखेड़ी रोड पथरोटा से एक सटोरियें को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पर्ची और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुबड़ाखेड़ी रोड पथरोटा से पुलिस ने राम कैलाश पिता मनीराम कबीर 80 वर्ष, निवासी सनखेड़ा नाका को सट्टा लिखते गिरफ्तार कर उसके पास से नगद 1580 रुपए और सट्टा सामग्री जब्त की है।

मालवीयगंज, मंडी गेट से जुआरी पकड़े
सिटी पुलिस ने मालवीयगंज और मंडी गेट पर जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर नगद रकम और ताश गड्डी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालवीयगंज में जुआ खेलते छगन, अनिल, विष्णु प्रसद, दामोदर, शहबाज को गिरफ्तार कर ताश गड्डी के साथ ही 8200 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से मंडी गेट खेड़ा से विजय, विनोद, इस्माइल और आजम को जुआ खेलते गिरफ्तार कर 1280 रुपए जब्त किये। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण तैयार किया है।
उधर बनखेड़ी पुलिस ने भी वाचावानी बाजार से जितेन्द्र, शिम साद, पुरुषोत्तम, रामकिशन, मोहन किरार, दर्शन सिंह, रामसिंह को गिरफ्तार कर ताश गड्डी और 2700 रुपए जब्त किये हैं।

error: Content is protected !!