इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के मध्य जैव विविधता विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस ऑन लाइन प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्लोगन, पोस्टर एवं निबंध विधा में प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इको क्लब संयोजक डॉ. संजय आर्य ने बताया कि जिस प्रकार मानव शरीर के किसी अंग में खराबी आ जाने से पूरे शरीर में बाधा उत्पन्न हो जाती है, उसी प्रकार प्रकृति के घटकों से छेड़छाड़ करने पर प्रकृति की व्यवस्था भी असंतुलित हो जाती है। इन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके। सभी छात्राओं को वाट्सअप एवं ईमेल के माध्यम से जानकारी दी गई एवं छात्राओं ने ईमेल या वाट्सअप के माध्यम से स्लोगन, पोस्टर ओर निबंध प्रषित किये। जिसमे स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रितिका कुल्हारे, द्वितीय वंशिका राय एवं तृतीय अवनि आर्य ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रुपाली चौहान, द्वितीय प्रियंका चावरे एवं तृतीय प्रतिभा सैनी ने प्राप्त किया एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शिखा यादव, द्वितीय शिवानी सिसोदिया एवं तृतीय स्थान मानसी पटैल ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कालेज खुलने पर विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।