जोनवार वार्ड वितरण एवं संपत्ति कर दर निर्धारण हेतु पत्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के वार्ड 32 के पार्षद यज्ञदत्त गौर ने वर्ष 18-19 हेतु वार्षिक भाड़ा मूल्य निर्धारण, जोनवार वार्ड वितरण एवं संपत्ति कर दर निर्धारण हेतु प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत करने सीएमओ को एक पत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे विषय हेतु प्रस्ताव परिषद के सामान्य सम्मेलन में दिसंबर से पूर्व प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आज तक ऐसे विषय में कोई प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत नहीं हुआ है। विगत वर्ष हेतु भी बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए वार्षिक भाड़ा मूल्य निर्धारण एवं जोनवार वार्ड वितरण कर दिया था। जिससे कुछ क्षेत्रों में अत्याधिक संपत्ति कर वृद्धि हो गयी है। विशेषकर जोन 4 के निवासी अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कई गुना संपत्ति कर का बोझ उठाते हैं। विगत वर्ष में ऐसी कर मार के विरुद्ध अत्यधिक आपत्तियां प्राप्त हुईं थीं जिनका निराकरण भी नहीं हो पाया है।
जोन 4 में भी वार्ड 25 जैसे पिछड़े क्षेत्र एवं वार्ड 32 क्षेत्रों को शामिल करते हुए समान कर दरें अधिरोपित कर दी गयी हैं जो कि पूर्णत: असंगत है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जोन 4 में जहां भूस्वामियों द्वारा व्यवसायिक उपयोग करने पर नपा 56/-रु प्रति वर्गफुट वार्षिक भाड़ा मूल्य निर्धारित करती है वहीं स्वयं नपा की दुकानों का मात्र 36/- (12 माह म 3/-रु) वर्गफुट वार्षिक भाड़ा वसूलती है। ऐसी विसंगति को दूर कर संपत्ति कर निर्धारण हेतु वार्षिक भाड़ा मूल्य कम किया जाना नितांत आवश्यक है। श्री गौर ने सीएमओ से अनुरोध किया है कि ऐसी विसंगतियों को दूर करते हुए संपत्ति कर दर निर्धारण हेतु प्रस्ताव विचारार्थ परिषद सम्मेलन में प्रस्तुत करें।

error: Content is protected !!