इटारसी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ताओं ने बीएलओ ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है। एसडीएम को दिए एक पत्र में करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उनकी ड्यूटी बीएलओ के कार्य में लगाई है, वे यह कार्य करने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से हम बीएलओ को सहयोग करते आ रहे हैं, अब भी सहयोग के लिए सहमत हैं। मगर उनकी बीएलओ के कार्य के लिए ड्यूटी लगा दी है, वे यह कार्य करने में सक्षम नहीं हैं। पत्र में वार्ड 22 से शमा परवीन, वार्ड 19 से रजनी बान, 20 से प्रभा चौरसिया, 17 से अनिता चौरे, 21 से प्रभा मेहरा और शकीला बानों के नाम हैं।