ट्रेनों की स्थिति बताने वाला डिस्पले खराब, यात्री हो रहे परेशान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति बताने वाले डिस्प्ले खराब हैं। मुसाफिरखाने में पूछताछ काउंटर के ऊपर लगा डिस्प्ले खराब होने से यात्री ट्रेनों की सही स्थिति नहीं जान पा रहे हैं। यात्रियों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब पूछताछ काउंटर पर भी कर्मचारी नहीं मिलता है। इन दिनों यहां यात्री इसी समस्या से परेशान हैं।
दरअसल, पूछताछ खिड़की पर लगा एलईडी डिस्प्ले खराब हो गया है जिसका सुधार नहीं होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। एक बड़ी समस्या यह भी सामने आ रही है कि ट्रेनों के आगमन को लेकर वेटिंग हाल, टिकट घर और प्लेटफार्म पर लगाए गए डिस्पले में ट्रेनों के टाइमिंग में अंतर होता है। जिससे यात्री भ्रमित हो जाते हैं। और कई बार इस चक्कर में यात्रियों की ट्रेन छूट चुकी है। इटारसी जक्शंन होने के कारण अधिकांश यात्री ट्रेनों को गंतव्य जाने के लिए ट्रेन बदलना पड़ता है। ऐसे में डिस्पले सही नहीं होने, प्लेटफार्म पर ट्रेन आने की स्थिति भी सही नहीं बता पाने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। यात्री अगर स्थनीय प्रबंधन को शिकायत भी करते हैं, तो प्रबंधन ध्यान नहीं देता है।

इनका कहना है…!
इटारसी समेत कई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आगमन डिस्पले में एकरूपता नहीं होने की शिकायतें मिली है। दरअसल डिस्पले को मेंटनेंस करने वाले आपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह दिक्कत आ रही है। हम इसमें जल्दी ही सुधार का प्रयास करेंगे।
आईए सिद्दकी, पीआरओ, मध्य रेलवे भोपाल

error: Content is protected !!