इटारसी। हनुमान धाम मंदिर पीपल मोहल्ला में अखंड राजपूतांना सेवा समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 09 मई को महाराणा प्रताप जयंती को लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें तय किया गया कि जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा वीर शिरोमणी महाराजा महाराणा प्रताप की शौर्य यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।