इटारसी। रविवार को रेल डीएसपी अजय सेंगर ने जीआरपी थाना इटारसी में मौजूद विवेचको की बैठक लेकर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में डीएसपी ने जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ,एएसआई, प्रधान आरक्षक तथा वरिष्ठ आरक्षको को उचित दिशानिर्देश देते हुए समय सीमा में सभी प्रकरणो को निपटाने को कहा। इस अवसर पर थाना प्रभारी बीएस चौहान तथा हेड मुहर्रिर रतनलाल कहार भी मौजूद रहे।