इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा स्वच्छ प्रदेश स्वस्थ प्रदेश को लेकर निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर तालाब, नदियां, नालियों की सफाई कार्य किया गया। आज शहर के बीच कमला नेहरु पार्क के पास स्थित तालाब की सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
सफाई कर्मचारियों ने तालाब के अंदर उग आयी गाजर घास को निकाला। तालाब का सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्य प्रक्रिया में है, इसी दौरान तालाब परिक्षेत्र की संपूर्ण साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। पर्यवेक्षक जगदीश पटेल, विजय राजपूत, सुरेश दरोगा एवं समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद थे। स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, कमलकांत बडग़ोती आदि ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने भी जनता से अपील की है कि अपने शहर में प्लास्टिक प्रतिबंध है, इसका इस्तेमाल न करें साथ ही जल स्रोतों में हो रही गंदगी को रोके। उन्होंने कहा कि आप स्वच्छता में सहयोग करें गंदगी ना फैलाएं और शहर को स्टार रेटिंग में सेवन स्टार बनाने में सहयोग करें