इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज के दसवे आदर्श विवाह सामूहिक सम्मेलन के लिए द्वितीय आमंत्रण अभियान का बुधवार को मेहरागांव के श्री राधाकृष्ण मंदिर से आगाज हो गया है। इस दौरान समाज संगठन ने ग्राम पांजराकलॉ की भीषण आगजनी की घटना में मृत किसानों को शहीद मानते हुए सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
चौरिया कुर्मी समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल बताया कि अक्षय तृतीया पर होने वाले इस विशाल सामाजिक समागम में समाज के प्रत्येक परिवार को आमंत्रित करने हेतु संगइन ने यह कार्य 27 मार्च से प्रारंभ किया था जो प्रथम चरण में संपूर्ण शहरी क्षेत्र में 3 अप्रैल को संपन्न हो गया था। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाला द्वितीय चरण का आमंत्रण अभियान नववर्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होना था। लेकिन, ग्राम पांजराकलॉ में हुई आगजनी की घटना को रोकने समाज के तीन युवाओं ने अपने प्राण गंवा दिये। इसके कारण गांवों में चलने वाला यह द्वितीय अभियान 13 दिन बाद प्रारंभ किया गया। अब यह अभियान एक सप्ताह तक जिले के सभी ग्रामों में निरंतर चलेगा। इसके लिए सात सेक्टर बनाये गये हैं। इन सेक्टरों में समाज संगठन के सदस्य अलग-अलग समूह में दौरा कर समाज के प्रत्येक घर में पहुंचकर उनके द्वार पर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र सौंपकर आमंत्रित करेंगे। आज बुधवार को अभियान के प्रथम दिवस ग्राम मेहरागांव में कमल पटेल के निवास पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा भी रखा गयी जिसमें दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर चौरिया कुर्मी समाज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष शंभूदयाल पटेल ने कहा कि हमारे तीन जांबाज युवाओं ने गांव को बचाने के लिए एक सैनिक के समान साहसी कार्य करते हुए अपने प्राण गंवाए हैं। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए संगठन के समन्वयक रामकिशोर चौरे ने उन तीनों दिवंगत युवाओं को सामाजिक शहीद का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव रखा। समस्त सामाजिक सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेहरागांव के सरपंच जितेन्द्र पटेल, ब्यावरा के सरपंच राकेश चौधरी के साथ ही मेहरागांव के वरिष्ठ मुरारीलाल पटेल, वीराजी पटेल, शिवजी पटेल, अशोक चौरे, शैलू पटेल, मनोज चौधरी, केडी चौरे, श्रवण पटेल, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नरेश अरक्का, शंकरलाल चौरे, कालीचरण पटेल, लाड़ली पटेल, बसंत पटेल, बृजेश चौरे, नवल पटेल, पिंटू चौरे, अनूप पटेल, बाबू चौधरी, ईश्वर चौरे, राहुल चौधरी, अखिलेश चौधरी, सोनू चौरे, मनोज मलैया मेहरागांव आदि मौजूद थे।