बनखेड़ी। महावीर जयंती के अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज बनखेड़ी द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ सकल दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस जैन मंदिर पर समापन हुआ। शोभायात्रा का सर्व ब्राह्मण समाज बनखेड़ी द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के साथ-साथ सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।