इटारसी। कोरोना महामारी में ड्यूटी निभाने वाले कोरोना योद्धा पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जा रही हैं। इसी तारतम्य में त्रिकुटा फाउंडेशन के सदस्यों ने मां नर्मदा गौ सेवा समिति के सदस्यों गौ सेवक गोलू ,हर्षित,रजित आदि का सम्मान किया। ज्ञात हो कि गौ सेवको ने लॉक डाउन के चलते भूखी और बीमार गौ माताओं को खाना और दवाओं से सेवा करके सराहनीय कार्य किया है। गौशाला में घायल और बीमार पशुओं की सेवा की जाती है, जहां त्रिकूटा के सदस्य भी निरंतर अपना सहयोग देते है। इस मौके पर विशाल गुर्जर, डॉ प्रतीक बाजपेयी, भूपेंद्र रघुवंशी, हेमंत, विनोद, राजा आदि उपस्थित थे।