इटारसी। पथरोटा पुलिस ने शिवशक्ति चौराहे पर मृत शिशु मिलने के मामले में दस दिन बाद अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। विगत 7 फरवरी को एक मृत शिशु गांव के चौराहे पर मिला था। किसी ने पहचान छिपाने के उद्देश्य ये उक्त मृत शिशु को वहां छोड़ा था। पथरोटा पुलिस ने अज्ञात महिला द्वारा प्रसव उपरांत पहचान छिपाने के लिए मृत शिशु को असुरक्षित स्थान पर छोडऩे पर मर्ग की जांच उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।