नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि बढ़ी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जबलपुर रेल खंड पर स्थित सोनतलाई-बागरातवा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के तहत इंटरलॉकिंग का कार्य करने 16 एवं 17 फरवरी को दो दिन का यातायात ब्लॉक लिया था, परन्तु ओएचई कार्य में विलंब से यातायात ब्लॉक की अवधि एक दिन और बढ़ाकर 18 फरवरी तक कर दी। यातायात ब्लॉक की अवधि एक दिन और बढ़ाये जाने के से 17 फरवरी को 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 51190 इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेंजर, 51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर तथा 18 फरवरी को 22187/22188 हबीबगंज-आधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12061/12062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, 11272/11274 इटारसी- कटनी-इटारसी पैसेंजर, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर, 51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर एवं 51671/51672 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
उपरोक्त गाडिय़ों के निरस्त होने से यात्रियों की सुविधा के लिये 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्यतिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 18233/ 18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस एवं 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का जबलपुर-इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर एक मिनट का हाल्ट दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!