इटारसी। रेलवे द्वारा दीपावली और उत्तर भारतीयों के पर्व छठ पूजा के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ होने से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 07639/07640 सिकन्दराबाद-पटना-सिकन्दराबाद जनसाधारण एक्सपे्रस स्पेशल टे्रन एवं गाड़ी संख्या 02791/02792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 07639 : सिकन्दराबाद-पटना जनसाधारण स्पेशल एक्सपे्रस 9 नवंबर को एवं वापसी में 07640 पटना-सिकंद्राबाद जनसाधारण स्पेशल एक्सपे्रस 15 नवंबर को एक-एक ट्रिप चलेगी। 07639 सिकन्दराबाद-पटना जनसाधारण एक्सपे्रस शाम 6:20 बजे सिकंद्राबाद से रवाना होगी जो सुबह सवा 9 बजे इटारसी, 12:20 बजे जबलपुर, दोपहर सवा तीन बजे सतना और रात 3 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह से पटना से ट्रेन 07640 दोपहर 1 बजे रवाना होगी जो रात 1 बजे सतना, 2:25 बजे कटनी, सुबह सवा चार बजे जबलपुर, सवा आठ बजे इटारसी और रात पौने बारह बजे सिकंद्राबाद पहुंचेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 02791 : सिकन्दराबाद-पटना जनसाधारण एक्सपे्रस शाम 6:20 बजे सिकंद्राबाद से रवाना होगी जो सुबह सवा 9 बजे इटारसी, 12:20 बजे जबलपुर, दोपहर सवा तीन बजे सतना और रात 3 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह से पटना से ट्रेन 02792 दोपहर 1 बजे रवाना होगी जो रात 1 बजे सतना, 2:25 बजे कटनी, सुबह सवा चार बजे जबलपुर, सवा आठ बजे इटारसी और रात पौने बारह बजे सिकंद्राबाद पहुंचेगी। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे। इस गाड़ी में 18 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे।