होशंगाबाद। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने का दौर चालू है। इसी कड़ी में मंगलवार 6 नवंबर को 136-सिवनी मालवा विधानसभा से राजश्री पिता शंकर सिंह ने आम आदमी पार्टी से एवं फागराम पिता नन्हें ने समाजवादी जन परिषद से नामांकन दाखिल किया। 137-होशंगाबाद विधानसभा से कुसुम पति शेरसिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है। 138-सोहागपुर विधानसभा से रामेश्वर प्रसाद पिता हरप्रसाद ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा 139-पिपरिया से वीरेन्द्र बेलवंशी पिता बैनी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है।