दुनिया की सोच में बदलाव लाऊंगी : अंशु अग्रवाल

Post by: Manju Thakur

Updated on:

अगर मेरे पास दुनिया की सारी शक्ति आ जायगी तो सबसे पहले तो मैं समाज, देश, दुनिया की सोच में बदलाव लाना चाहूंगी। गऱीबी, भेदभाव, असमानता को दूर करना चाहूंगी और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी। यह कहना है श्रीमती अंशु अश्वनी अग्रवाल का।
लायंस क्लब की जोन चेयर पर्सन, अग्रवाल महासभा की उपाध्यक्ष और पतंजलि समिति में तहसील इकाई की महामंत्री श्रीमती अंशु अश्वनी अग्रवाल का मकसद गल्र्स चाइल्ड को शिक्षित बनाना और महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाकर उनको सशक्त बनाना है। 28 जुलाई को जन्मी श्रीमती अंशु अग्रवाल ने एमए अंग्रेजी और बीएड तक शिक्षा हासिल की है। कुकिंग में विशेष रुचि रखने वाली अंशु अग्रवाल को सामाजिक कार्यों भी रुचि है। उनका मानना है कि समाज में महिलाओं को खुद को साबित करने के लिए आगे आना होगा। वे स्वयं महिला सशक्तिकरण की दिशा में पूरी लगन से काम कर रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!