इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव के अंतर्गत आने वाले बोरतलाई मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसे रोकने के लिए ग्राम पंचायत मेहरागांव एवं नयायार्ड के युवाओं ने यह मांग की है कि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उस स्थान पर एक अंधा मोड़ का सूचना बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर का निर्माण तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करवाई जाए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
मोड़ के पास के किसान श्री सुंदर सिंह बेस ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभी तक 75 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों को तहसीलदार ने बताया कि शीघ्र ही हम वहां पर दुर्घटना रोकने के उपाय करवाएंगे। इस अवसर पर पूरन मेसकर, पंच फारूक, हरिशंकर पाल, प्रहलाद निकम, सुंदर सिंह बैस, गोपाल मंसूरे, हेमराज सिसोदिया, यूनुस शेख, राजकुमार भैसारे, रोहित अहिरवार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे