कालबेलिया और घूमर पर खूब बजी तालियां

Post by: Manju Thakur

इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी के तत्वावधान में शासकीय कन्या महाविद्यालय में राजस्थान के कलाकारों ने जब घूमर और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी तो मौजूद छात्राओं सहित समस्त स्टाफ ने खूब तालियां बजायीं। राजस्थान के कलाकार देव खान, सेया खान, जसू खान की कला ने सबको मोहित कर लिया। इस दौरान पधारो म्हारे देश पर भी सभी ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य डा. कुमकुम जैन ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. व्हीके राणा, डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, डॉ. संजय आर्य, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती प्रियंका भट्ट, राजेश कुशवाह, हेमंत गोहिया, शिरीष परसाई, सरिता मेहरा, सुषमा चौरसिया, कामधेनु पटोदिया, सोनम शर्मा, चारू तिवारी, महेन्द्रिका मालवीय एवं छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!