देर रात तक बांटे खाद्यान्न और मसाले

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कंटेन्मेंट जोन में अब प्रशासन की तरफ से खाद्य सामग्री पहुंचना प्रारंभ हो गयी है। नगर पालिका, राजस्व, पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने बीती देर रात तक नाला मोहल्ला के टपरिया क्षेत्र में वहां के लोगों को न सिर्फ खाद्यान्न वितरित किया बल्कि मिर्च, मसाला, शकर भी प्रदान की।
नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर और सीएमओ सीपी राय, खाद्य अधिकारी पुष्पराज पाटिल, नपा एआरआई विकास बाघमारे, कमलकांत बडग़ोती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने देर रात 2 बजे रात तक नाला मोहल्ले के टपरिया क्षेत्र चावल, मिर्च-मसाला, शकर, आटा भी वितरित किया। लगभग दो बजे रात तक यहां के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए चिह्नित स्थानों पर खड़े करके लाइनवार बुलाकर सबको खाद्यान्न व अन्य जरूरत की सामग्री प्रदान की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!