प्रमोद गुप्ता सारणी से
सारणी /पाथाखेड़ा। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के शास्त्री नगर में एक सप्ताह में 8 से अधिक आवासों में चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन पाथाखेड़ा पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। बुधवार रात को पशु चिकित्सालय के पीछे रहने वाले पंढरीनाथ धोटे के आवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 25000 नगद और 80,000 से अधिक के सामान सहित 1 लाख की चोरी हुई है। पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पायी है जिससे लोगों में आक्रोश है। पाथाखेड़ा क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है।
सीएसपी हापुड़ में घुसे चोर
मध्य प्रदेश ताप विद्युत गृह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, उसके बाद भी बुधवार रात को अज्ञात चोरों 4 बैटरी के अलावा दो स्टोर रूम के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की है। औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की नियुक्ति के बावजूद चोरी हो जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे होगी। पाथाखेड़ा के अलावा सारणी क्षेत्र में भी चोरी की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। यदि चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो क्षेत्र के जागरुक सामाजिक संगठन के माध्यम से पाथाखेड़ा चौकी का घेराव करने की तैयारी की जा रही।