इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में शिक्षक कल्याण संगठन के सहयोग से पांचवा शिक्षक सम्मान समारोह 6 सितंबर को शाम 6 बजे से पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में होगा।
गुरुवंदना का यह आयोजन विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। विशेष अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रभा ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी रहेंगे। कार्यक्रम में इटारसी परिक्षेत्र के शहरी और ग्रामीण स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान होगा।