इटारसी। इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सैकंड्री की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। शहर इटारसी में भी परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में आने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं।
नगर पालिका का स्वास्थ्य विभाग का अमला हर रोज दोनों वक्त नगर इटारसी के सभी पांचों परीक्षा केन्द्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहा है। हायर सैकंड्री की परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है। नगर पालिका का अमला सुबह की परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केन्द्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहा है और फिर यह पेपर खत्म होने के बाद दोपहर की पाली में पेपर शुरु होने के पूर्व भी सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।