होशंगाबाद। नवागत जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने आज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी, जिला अध्यक्ष अरुण रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी मालवा राघवेंद्र गौर, तहसील अध्यक्ष भागीरथ योगी, जिला कार्यकारिणी सदस्य लोकेश कुमार गौर, श्याम रघुवंशी आदि संगठन के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने संगठन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि सर्वप्रथम शिक्षकों एवं अध्यापकों की जिला स्तरीय समस्याएं हल की जाएंगी। उसी प्रकार विजय सिंह रघुवंशी, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा को प्रभारी सहायक संचालक सिवनी मालवा बनने पर संगठन के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।