नहीं मिले बच्चे, अधीक्षक और शिक्षकों का कटेगा वेतन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। संभागीय उपायुक्त, अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग जेपी यादव ने जेईई, एआईईईई की विशेष परीक्षा 2017-18 का निरीक्षण किया। श्री यादव ने इस दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय भरगदा, प्राथमिक माध्यमिक शाला झुनकर, हाई स्कूल झुनकर, कन्या आश्रम चूरना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पवन घग्रदे, जीएस चौधरी, केएस मर्सकोले, रानी चौधरी, अवकाश पर पाये गये।
चूरना आश्रम में बच्चे नहीं मिलने पर अधीक्षिका श्रीमती डिफेने रामटेके, शिक्षक सुखराम जिनोरिया, राखी कंठेले का एक दिन का वेतन काटा एवं कारण बताओ नोटिस दिया। बता दें कि पूर्व में भी संभागीय उपायुक्त ने झुनकर का निरीक्षण किया जिससे व्यवस्था में सुधार हुआ और शिक्षक नियमित हुए हैं।

error: Content is protected !!